अमृतसर और जम्मू जाने वाली ट्रेनों को लेट किया जाता हैं।कोई समय की पाबन्दी नहीं हैं।सुबह और रात के समय ज्यादातर,ऐन समय पर गाडी का प्लेटफॉर्म बदल दिया जाता हैं।उत्तर रेलवे का सबसे गन्दा आरक्षण केंद्र शायद यही होगा।इतने बड़े शहर के हिसाब से सुविधाओ की कामी हैं।जम्मू और अमृतसर से चलने वाली गाडियो मैं लुधियाना का कोटा अलग से नहीं होना चाहिए।गाडी मैं पीछे से सीट खाली होती हैं यहां से वेटिंग मिलती हैं